उदासी

उदासी

जब थे दिन बचपन के,
वो थे बहुत सुहाने पल,
उदासी से न था नाता,
गुस्सा तो कभी न था आता,
हैप्पी बाल दिवस |

मुस्कुराते

मुस्कुराते

अचकन में फूल लगाते थे,
हमेशा ही मुस्कुराते थे,
बच्चों से प्यार जताते थे,
चाचा नेहरू प्यारे थे |

 प्यारे बच्चे

प्यारे बच्चे

आज का दिन है बच्चों का,
कोमल मन का और कच्ची कलियों का,
मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे,
चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे,
हैप्पी बाल दिवस |

सवाल

सवाल

बचपन में सबसे अधिक पूछा,
गया एक सवाल,
बड़े होकर क्या बनना है,
अब जाकर जवाब मिला कि,
फिर से बच्चा बनना है,
बाल दिवस की बधाई |

बचपन

बचपन

बचपन के दिन भुला ना देना,
आज हंसे कल रुला ना देना,
इचक दाना -पिचक दाना दाने उपर दाना,
कितना प्यारा था बचपन मस्ताना |

जन्मदिवस

जन्मदिवस

चाचा जी के हम है बच्चे प्यारे,
माँ-बाप के राज दुलारे,
आ गया है चाचा जी का जन्मदिवस,
आओ मिलकर मनाये बाल दिवस,
बाल दिवस की शुभकामनाएं |

मौज मस्ती

मौज मस्ती

बचपन है ऐसा खजाना,
आता है न जो दोबारा,
मुश्किल है इसको भुलाना,
वो खेलना कूदना और खाना,
मौज मस्ती में बलखाना |

ठिकाना

ठिकाना

खबर ना होती कुछ सुबह की,
ना कोई शाम का ठिकाना था,
थके हार कर आना स्कूल से,
पर खेलने तो जरूर जाना था |

सरल

सरल

हम है इस भारत के बच्चे,
हम नहीं है अकल के कच्चे,
हम आसू नहीं बहाते है,
क्योकि हम है सीधे सरल,
और सच्चे |

दुनिया

दुनिया

बच्चों दुनिया के सबसे मूल्यवान,
संसाधन होते है और ये,
आने वाले कल के लिए एक,
सर्वश्रेष्ठ आशा होती है |